भोपाल (ईन्यूज एमपी)-नए सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। इससे बादल छंटने लगेंगे। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती घेरा दक्षिणी बिहार के ऊपर सक्रिय था। यह कमजोर होकर पूर्व की ओर बढ़ गया है और बांग्लादेश की तरफ एक्टिव है। इसका असर अब मध्यप्रदेश के ऊपर नहीं है। इससे बारिश की गतिविधियां घट जाएंगी। हालांकि, प्रदेश में बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा। प्रदेशभर में हल्के बादल छंटने लगेंगे। दिन और रात का तापमान बढ़ जाएगा। भारी बारिश वाला रहा अगस्त का पहला सप्ताह प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिविटी के चलते तेज बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहा। इस कारण नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर आ गईं, जबकि बरगी डैम के गेट खोलने पड़े। नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात भी पैदा हो गए। भारी और अति भारी बारिश होने से पूर्वी हिस्से में बारिश का आंकड़ा भी बढ़ गया। 24 घंटे में कैसा रहा मानसून मध्यप्रदेश में सोमवार को बारिश की एक्टिविटी में कमी आई। कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी हुई। बाकी जगह मौसम साफ रहा। भोपाल में बादल छाए रहे। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी ऐसा ही मौसम रहा। उधर, बुंदेलखंड अंचल में छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के मुहाने पर बने बानसूजारा बांध के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इससे काठन और धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों में लोगों को सतर्क रहने को कहा है। सोमवार को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और पचमढ़ी में हल्की बारिश हुई। बाकी जिलों में मौसम खुला रहा। भोपाल में बादल छाए रहे।