enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने खोली सिस्टम की पोल,बैठक में जमकर बरसे, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने खोली सिस्टम की पोल,बैठक में जमकर बरसे, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अफसरशाही की ढिलाई और योजनाओं के लचर क्रियान्वयन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में आमजन तक पहुँचना चाहिए, वरना लापरवाह अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में मौजूद विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम और सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने भी क्षेत्रीय समस्याओं का पुलिंदा खोलते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर घेरा। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने भी सख्त लहजे में कहा कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का त्वरित समाधान अनिवार्य है।

सांसद ने मड़वा में प्रस्तावित सबस्टेशन और ट्रांसफार्मर डिपो के निर्माण को समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के इस सीजन में किसानों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विद्युतीकरण से वंचित बसाहटों का तत्काल सर्वे कराने के भी निर्देश दिए।

सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर सांसद ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने सभी अस्पतालों में बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों में किसी भी हाल में कक्षाएं न लगें। शून्य शिक्षक वाली शालाओं में शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था की जाए।

सांसद ने 15 जुलाई तक रामपुर नैकिन और अक्टूबर तक चुरहट तक रेलवे ट्रायल की जानकारी देते हुए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा में बरसात के समय में रखरखाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। सेतु विभाग के अफसरों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

डॉ. मिश्रा ने पीएचई और जल निगम को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। गुलाब सागर परियोजना के क्षतिग्रस्त मार्गों की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टों से जुड़ी समस्याएं जल्द न सुलझीं तो जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही कृषि अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि खाद, बीज और कीटनाशक की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं चलेगा।

बैठक में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह सहित दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, वन मण्डलाधिकारी प्रीति अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Share:

Leave a Comment