सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में आदिवासी के साथ अमानवीय खेल करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को आज भोर में बहरी पुलिस द्वारा खैरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। वंही पूंछतांछ के वाद आज आरोपी को रासुका मामले में कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जी हां बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ला का मानवता को शर्मसार करने वाला मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नशे की हालत में आदिवासी युवक पर पेशाब करते देखा गया था मंगलवार को इसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पूरे मामले के बीच खबर आ रही है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने भाजपा से रुष्ट होकर 2 सितंबर 2021 को भाजपा युवा मोर्चा कुचवाही मंडल से इस्तीफा दे चुका था । बता दें कि आरोपी सीधी से 20 किलोमीटर दूर बहरी कुबरी गांव का रहने वाला है। इस विवाद होने के बाद पुलिस मंगलवार रात से तलाश में जुटी थी और भोर में गिरफ्तारी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, अगर गलत किया है तो कार्रवाई होगी।' बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वंही पूरे मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि - प्रवेश न मेरा प्रतिनिधि, न बीजेपी कार्यकर्ता है वह आज अमानवीय कृत्य का आरोपी है उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ।