सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के एक समाजसेवी ने मिसाल पेश करते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए बिना किसी सरकारी मदद की स्वयं के व्यय पर सड़क का निर्माण कर डाला है जिसके बाद सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जी हां बता दें कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के घुघुंटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डिठौरा में मुख्य सड़क से कछियांन टोला काली मंदिर से ग्राम कोटा जाने की सड़क आजादी से अब तक नहीं बन पाई थी जिसके चलते महज 1 किलो मीटर की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था इसे देखते हुए समाजसेवी सीएस सिंह द्वारा लोगों को सड़क देने का वादा किया गया था और ग्रामीणों से सहयोग पूर्वक सड़क के लिए जमीन लेकर अपने स्वयं के व्यापार 1 किलोमीटर लंबा मार्ग बना दिया गया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो गया है। समाजसेवी सीएस सिंह ने जमीन देने वाले किसानों का धन्यवाद देते हुए कहा है कि आप सब के सहयोग से यह काम पूर्ण हो चुका है मैने अपने चुनाव के दौरान सड़क बनाने का वादा किया था जो आज सड़क बनाकर पूरा किया मेरे अनुरोध पर सभी प्रभावित किसानों ने जमीन दे दी साथ ही आपकी बाड़ी हटाते हुए सड़क निर्माण में सहयोग किया पूरे कुशवाहा परिवार के साथ ग्रामीण जानो को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं ,मेरे सहयोगी महावीर कोल, अमर सिंह, गणेश कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा यज्ञनारायण कुशवाहा, बालेंद्र कुशवाहा, रामाश्रय कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, रामायण कुशवाहा, कुशल कुशवाहा, लल्लन सिंह, शिवराज सिंह, समाजसेवी विजय शर्मा, रामलाल कुशवाहा इन सभी ने कोटा में सड़क निर्माण में प्रसन्नता व्यक्त की है