enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, कैबिनेट में 6नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी

सीधी जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, कैबिनेट में 6नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- चुनावी वर्ष में शिवराज सरकार प्रदेश के साथ साथ सीधी जिले को भी सौगात पर सौगात दे रही है एक ओर जहां सीधी जिले में सेमरिया को नगर परिषद बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वही आज जिले को मेडिकल कालेज की सौगात भी प्राप्त हो गई है। बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताते हुये कहा है कि विंध्य रीजन के लिये यह सरकार की एक बड़ी सौगात है ।

बतादें कि राजधानी भोपाल में आज हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में एक अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसके तहत प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिसमें सीधी जिले का नाम भी शामिल है।
जी ...हां ...लंबे समय से सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग चल रही थी और सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा इसके लिए निरंतर प्रयास भी किए जा रहे थे, जिले में लगभग हर मंच पर मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल दागे जा रहे थे और आज अंततः सीधी जिले को नवीन मेडिकल कालेज की सौगात प्राप्त हो गई है।

कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की आज मंजूरी मिल गई है जिसमें खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिला शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अब प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं।

Share:

Leave a Comment