सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में सोमवार 26 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर ओएस टी केंद्र जिला चिकित्सालय सीधी एवं टीआई परियोजना के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन ए आर टी केंद्र में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों व युवाओं को नशे की लत से बचाना है ताकि वो नशा छोड़कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। कार्यक्रम में जिला क्षय आधिकारी डॉ. हिमेश पाठक ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी‘‘। नशा इंसान के शरीर के साथ-साथ उसके जीवन को भी नष्ट करने का काम करता है। ये एक ऐसा पदार्थ है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। उक्त कार्यक्रम में डाटा मैनेजर दिनेश कुमार सिंह, ओएसटी परामर्शदाता इंदल सिंह क्षत्रिय, एसटीआई परामर्शदाता के.वी. सिंह, आईसीटीसी परामर्शदात्री जरीना, ओआरडब्ल्यू विजय साकेत टीआई स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।