सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के निर्देशन, थाना प्रभारी कोतवाली निरी सतीश मिश्रा के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस द्वारा गांजे की खेती करते हुये एक नफर आरोपिया महिला के विरूद्ध मामला कायम कर किया गया गिरफ्तार । दिनांक 25/06/23 को थाना कोतवाली अंतर्गत थाना प्रभारी को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बटोली में बेवी बेगम नाम की महिला अवैध रूप से गांजे की खेती करती है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना कोतवाली से टीम गठित कर टीम को मुखविर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जो घटना स्थल ग्राम बटोली बेवी वेगम के घर पहुंचकर घर के पीछे देखा गया जो हरे गांजा के 04 पेंड़ लम्बाई करीबन 5-10 फीट के लगे होना पाये गये जो मौके से विधिवत कार्यवाही की गई वजन कराने पर गांजा की मात्रा 5 किलो 200 ग्राम होना पाई गई बाद उक्त महिला बेवी बेगम पति ईबादुल बक्श उम्र 40 साल निवासी बटौली से उक्त गांजा के पेड़ से संबधी दस्तावेज की माग की गई जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही की आरोपिया का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाने जाने पर 5 किलो 200 ग्राम हरे गांजा के पेड़ जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। *सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सतीष मिश्रा, उनि राकेश सिंह, सउनि.वी.पी वर्मा, सउनि बीएल यादव, प्रआर. जितेन्द्र पाठक,म.प्र.आर. कुसुमकली का विशेष योगदान रहा।