enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्राचार्यो एवं नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित......

प्राचार्यो एवं नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित......

सीधी (ईन्यूज एमपी)आज आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म प्र भोपाल की ओर से कलेक्टर के दिशा -निर्देश पर संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य रीवा संभाग रीवा तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा तैयार कार्य योजना के अनुसार एकलव्य विद्यालय टंसार में प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय *कार्यशाला आयोजित* की गई। कार्यशाला में विभाग की ओर से भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. डी के द्विवेदी, संहायक संचालक एवं आर पी सिंह, व्याख्याता/ तत्कालीन प्राचार्य भदौरा तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सीधी की ओर से डाॅ. राम कुमार गुप्ता तथा पुष्पेन्द्र शुक्ला, डी ई आई एम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
नोडल अधिकारियों को आभा
आई डी बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। सम्पूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजातीय कार्य विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के संयुक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजाति वर्ग के समस्त विद्यार्थियों का उनके शैक्षणिक अवधि के दौरान संपूर्ण हेल्थ डाटाबेस तैयार करने हेतु ऑनलाइन सिस्टम स्थापित कर ऑनलाइन डाटा के माध्यम से विद्यार्थियों के सतत स्वास्थ्य परीक्षण, मानिटरिंग एवं टे्किंग किया जाना जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी रोग मुक्त रहकर बेहतर शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त कर सके। कार्यशाला मे हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी/ विशिष्ट विद्यालय के प्राचार्य तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment