सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाह घर में विवाह से पहले ही दूल्हे के भाग जाने की घटना के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है शादी के लिए तैयार दुल्हन इंतजार कर गई और दूल्हा मंडप से रफूचक्कर हो गया। जी हां बतादें कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति पैलेस में शादी समारोह हो रहा था जहां ज्योति गुप्ता पिता गणेश गुप्ता निवासी डोल की शादी रावेंद्र गुप्ता पिता राम सिया गुप्ता निवासी पड़रा की शादी होने वाली थी बारात आई द्वार पूजा भी हुआ लेकिन वरमाला से पहले दूल्हा गायब हो गया लड़की सज धज कर इंतजार करती रही और लड़का नहीं आया बाद में पता चला कि लड़के का किसी अन्य लड़की के साथ विवाह पहले ही हो चुका है और जबरदस्ती लड़के को बारात में लाया गया था लेकिन ऐन वक्त पर लड़के की पत्नी जिससे उसकी पहले ही शादी हो चुकी थी पहुंच गई और लड़का उसके साथ बारात छोड़कर चला गया इस घटनाक्रम के बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर वाद विवाद हुआ और समस्या का हल यह निकला कि लड़के पक्ष द्वारा लड़की पक्ष कि खर्च की गई राशि वापस की है और इसी के इंतजार में अभी तक लड़की पक्ष विवाह घर में बैठा हुआ है। लड़की के पिता ने बताया कि शुरू से लेकर अभी तक पूरा खर्च उसी के द्वारा उठाया गया था यहां तक कि तिलक भी एक होटल से हुआ था जिसका पूरा खर्च लड़की वालों ने ही दिया था लड़के वालों के द्वारा कभी भी यह नहीं बताया गया कि लड़के का अफेयर किसी और से है और शादी तय कर दी गई लेकिन ऐन वक्त पर यह तथ्य सामने आया कि लड़के ने पूर्व में ही कोर्ट में किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है और कल पूरी तैयारी के बाद जब बारात आई तो लड़का शादी के पहले ही रफूचक्कर हो गया हालांकि अभी तक लड़के वालों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है और अपनी खर्च की गई राशि का इंतजार किया जा रहा है राशि ना मिलने कि स्थिति में आगे की कार्यवाही की जाएगी।