enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पटवारियों को प्रशिक्षण देने सेवानिवृत्त अधिकारियों के आवेदन आमंत्रित

पटवारियों को प्रशिक्षण देने सेवानिवृत्त अधिकारियों के आवेदन आमंत्रित

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय ने जानकारी देकर बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. ग्वालियर के पत्र दिनांक 16.03.2023 एवं पत्र दिनांक 12.05.2023 में निहित निर्देशानुसार पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2023 में चयनित अभ्यर्थियों को 04 माह का सैद्धांतिक पटवारी प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जावेगा। प्रशिक्षकों (सेवानिवृत शासकीय अधिकारी/कर्मचारी) का चयन शर्तों के अधीन किया जाकर मानदेय के आधार पर नियुक्ति की जाना है।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता एवं अन्य अधिनियम व नियम के लिए प्रशिक्षक 01 की अर्हता सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर अथवा उससे उच्च स्तर का अधिकारी, भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम के लिए 02 सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी। सेवा निवृत्त अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्राथमिकता दी जावेगी। पटवारी के कर्तव्यों से संबंधित अन्य विभागीय विषय के लिए 02 प्रशिक्षक की अर्हता सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक एवं इनसे उच्चतर कर्मचारी पात्र होंगे।

शर्तें
-----
प्रशिक्षक की नियुक्ति के संबंध में चयन समिति का निर्णय अन्तिम होगा। चयनित होने पर आवश्यकता अनुसार अनुबंध पत्र निष्पादित किया जावेगा। किसी भी परिस्थिति में नियमित नियुक्ति के बारे में कोई भी दावा स्वीकार्य नहीं होगा। यात्रा भत्ता/अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा। शासन/विभागाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश लागू होंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्य के लिए इच्छुक सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक उक्त विज्ञापन के प्रकाशित होने के एक सप्ताह के अपना आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) जिला सीधी की भू-अभिलेख शाखा में जमा करावें।

Share:

Leave a Comment