सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की बैठक कर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में प्रवेश उत्सव, पुस्तक वितरण, माध्यान्ह भोजन, शैक्षणिक गुणवत्ता इत्यादि विषय पर गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने 30 जून तक शत प्रतिशत पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विद्यालय में निर्मित हो रहे भवन एवं अतिरिक्त कक्ष की जानकारी उसकी लागत एवं निर्माण एजेन्सी इत्यादि की जानकारी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के पास होना सुनिश्चित हो। विद्यालयों में कोई भी अतिरिक्त कक्ष उपयोग में नहीं पाये जाने पर सम्बंधित प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। छात्रावास का भ्रमण जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और सहायक आयुक्त अनिवार्य रूप से करें। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में मानीटरिंग अमले जिला स्तर, ब्लाक स्तर एवं स्कूल स्तर की जानकारी कलेक्टर को देनी होगी। भ्रमण की अग्रिम जानकारी का प्लान प्रस्तुत करना होगा। सभी अधिकारियों के लिये कार्यालय में उपस्थित होने का दिवस निर्धारित रहेगा ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से उस अधिकारी से मिल सके। कार्यालयों एवं विद्यालयों में निरीक्षण पंजी अनिवार्य रूप से संधारित करने के निर्देश दिये गये। छात्रवृत्ति का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। लैपटाप, स्कूटी, पी.एम.श्री स्कूल, सी.एम.राईज स्कूल, दिव्यांग विद्यार्थियों के चिन्हांकन, सायकल वितरण, बालिका छात्रावास, व्यावसायिक स्कूल, विभिन्न प्रशिक्षण इत्यादि विषय पर कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई एवं समय सीमा में शासन मंशा अनुसार कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए । गुड गवर्नेंस एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल धोटे, सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह परिहार, जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेश तिवारी, एडीपीसी श्री अशोक तिवारी, एपीसी डाॅ सुजीत कुमार मिश्र, श्री नीलकंठ मरकाम, श्री रामकृष्ण तिवारी, श्री एस.पी. तिवारी ए.पी.सी. श्री आशुतोष कुशवाहा, श्री विष्णु पाण्डेय, श्री प्रवीण तिवारी, श्री विभात सिंह, समस्त बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी. के अतिरिक्त हिमांशु तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू., उपयंत्री, बालिका छात्रावास की वार्डन सर्व शिक्षा अभियान एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सम्पूर्ण अमला उपस्थित रहे।