भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को सुबह प्रातः6 बजे हायर सेकंडरी स्कूल के प्रागंण मे 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया, जिस मौके पर लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे, इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव के द्वारा योगासन के क्रमों एवं उनके लाभ के बारें मे से समझाया गया,तो वहीं विद्यालय के प्रचार्य सुजीत कुमार सिंह ने योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग मानव जीवन को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाने का साधन है,इसलिए आप सभी अपने जीवन में योग को अवश्य जोडें, इसके साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कुशमी सुरेंद्र बैस के द्वारा कहा गया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की इस कला को विश्वपटल पर पहचान मिली है। प्रधानमंत्री जी ने जो नए भारत का विजन देखा है उसमें स्वस्थ भारत भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह बात हम सभी के लिए बेहद गर्व करने योग्य है कि जिस संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय कला योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की पहचान मिली है,तो वहीं के.के द्विवेदी जी के द्वारा कहा गया कि आज हम सब 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' हमें हमारी प्राचीन धरोहर 'योग साधना' को याद करने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए गौरवान्वित करता है। इस योग दिवस पर मैं समस्त उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए योग करने की अपील करता हूं। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, दिमाग को तेज रखता है और बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है। इसलिए सभी इस लोग नित्यप्रति योग करें, इस मौके पर क्षेत्र के सभ्रांत लोग शिक्षक गण उपस्थित रहे।