सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में प्रशासनिक अमले के मुखिया भले ही पुरजोर कोशिश कर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर रखने में जुटे हैं लेकिन उनके अधीनस्थों की उदासीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही कहीं न कहीं इस कोशिश पर पलीता लगा रही है और प्रशासनिक गतिविधियों पर संदेह भी उत्पन्न कर रही है। जी हां बता दें कि खनिज विभाग की अनदेखी कहें या लापरवाही जिसके कारण जिले में जगह जगह अवैध उत्खनन एवं खनिजों का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है माफिया निडर होकर अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं जिसके कारण शासन को लगातार राजस्व की हानि हो रही है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रामगढ़ में प्रकाश में आया है जहां कई दिनों से अवैध उत्खनन एवं परिवहन का गोरखधंधा चल रहा है संबंधित विभाग के संज्ञान में बात लाए जाने के बाद भी इसकी अनदेखी की जा रही है जिसके चलते उत्खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन रात मशीनें चल रही हैं और खनिज का परिवहन जारी है ग्रामीणों में भय का माहौल है लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण शासन के राजस्व को अवैध उत्खनन माफिया चपत लगा रहे हैं। संज्ञान में आए मामले में ट्रैक्टर और मशीनों द्वारा खनिज एवं परिवहन तीव्र गति से जारी दिख रहा है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों द्वारा लगातार शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन नतीजा अभी तक शून्य है।