enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने अधिकारियों को सिखाई सुशासन की बारीकियां,प्रत्येक व्यक्ति को मिले सहजता से योजनाओं का लाभ....

कलेक्टर ने अधिकारियों को सिखाई सुशासन की बारीकियां,प्रत्येक व्यक्ति को मिले सहजता से योजनाओं का लाभ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्हें सुशासन की बारीकियों को सिखाया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, कुसमी आर के सिन्हा, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने कहा कि सुशासन से तात्पर्य है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहजता से मिले। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो। इसी प्रकार शासन द्वारा जो सेवाएं नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं वह सेवाएं नागरिकों को बिना सिकी कठिनाई के प्राप्त हो। नागरिकों की जो भी समस्याएं हों उन्हे सुनकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं का नियत समय पर खुलना आवश्यक है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी नियत समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। कार्यालय द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। अधिकारियों का नाम, संपर्क नम्बर एवं मिलने का समय स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार अधीनस्थ संस्थाओं की निगरानी के लिए पूर्व से स्थापित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। सभी कार्यालयों में निरीक्षण पंजी संधारित रहे जिसमें निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजरी स्टाॅफ तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की जाए।

बैठक के उपरान्त कलेक्टर ने सभी अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय कोठार का भ्रमण कर की गई चर्चा को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के संबंध में रूपरेखा बनाई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्यालय अपने नियत समय पर खुलेंगे तथा नियत समय पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। लोगों के आवेदनों को प्राप्त करने तथा उनके दर्ज करने की व्यवस्था रहेगी। ऐसे विभाग जिनके ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यालय नहीं हैं वह ग्राम पंचायतों से समन्वय कर नियत दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सभी योजनाओं तथा सेवाओं के संबंध में स्पष्ट रूप से जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आगामी एक सप्ताह में इस दिशा में सार्थक पहल करने को कहा है।

Share:

Leave a Comment