सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नियमित दिनचर्या के अनुसार पौधारोपण करेंगे, लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे साथ ही आजीविका मिशन असम की टीम द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा इसके बाद का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह क्षेत्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे,लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी। बात करें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल कि तो नियमित दिनचर्या अनुसार सुबह जनता दरबार लगाएंगे इसके बाद का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा।धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम आरक्षित। सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल पार्टी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। जबकि चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी का कार्यक्रम आरक्षित है । प्रशासनिक अमले कि बात करें तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र वर्मा आर्टीटाक के साथ ही कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जबकि सीईओ राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे ।