enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामलला के वीआईपी दर्शन के लिये सीधी से हरीश का चयन ...

रामलला के वीआईपी दर्शन के लिये सीधी से हरीश का चयन ...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-अयोध्या कांड पर आधारित आनंद के धाम जय श्री राम प्रतियोगिता परीक्षा तुलसी मानस प्रतिष्ठान, संस्कृति विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रयासों से म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 52 जिलों के विद्यार्थी एवं नागरिकों ने भाग लिया था। इनमें से प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 विजेताओं जिनमें से 4 विद्यार्थी वर्ग से तथा शेष 4 नागरिक वर्ग से चयनित किया जाकर उन्हें हवाई जहाज यात्रा द्वारा अयोध्या ले जाकर रामलला मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराये जाने हेतु आज राजधानी भोपाल से अयोध्या के लिये जत्था रवाना किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में सीधी जिले के आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्र का चयन वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में हुआ है जबकि उनकी पुत्री सैलजा का चयन विद्यार्थी वर्ग से हुआ है आज भोपाल पहुंचे सभी अभ्यर्थियों का तुलसी मानस प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के कार्याध्यक्ष रघुनंदन शर्मा द्वारा किया गया है और आज सभी को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है।

गौरतलब है कि तुलसी मानस प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश का उद्देश्य रहा है की हमारे नागरिक एवं आने वाली पीढ़ी भी राम के इस चरित्र को न केवल बार-बार पढ़ें बल्कि उसकी चर्चायें भी करें जिससे उसमें दिये गये संदेश को जीवन में उतारने में सहायता मिले इसी उद्देश्य से रामचरितमानस के सुंदरकांड पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और रामलला के वीआईपी दर्शन चार्टर्ड प्लेन से कराए जा रहे हैं। सीधी से हरीश मिश्र के चयन पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुये यात्रामंगलमय की कामना कीहै ।

Share:

Leave a Comment