सीधी (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार देर रात जारी किए गए एमपीपीएससी 2020 मुख्य परीक्षा परिणामों में सीधी जिले के ग्राम गाड़ा लोलर सिंह निवासी नंदन तिवारी पिता प्रभाकर तिवारी ने पहले ही प्रयास में 9 वी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं गाड़ा के इस लाल की सफलता पर क्षेत्रीय विधधायक केदारनाथ शुक्ल ने प्रसन्नता प्रसन्नता जाहिर की है उन्होंने वर्तमान पीढी से अपने दायित्वों के प्रति निरंतर पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है । बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न विभागों में कुल 260 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2020 अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक को आयोजित की गई थी। आयोग ने परीक्षा परिणाम 5 फरवरी 2023 और संशोधित रिजल्ट 15 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया था। परीक्षा में आवेदकों के इंटरव्यू 27 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित किए थे। बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के शासन के संबंधित विभिन्न विभागों के कुल पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग व 13 प्रतिशत टेक्निकल भाग में विभाजित किया था, जिसमें अभी मुख्य भाग की सूचना घोषित की है।