enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ

नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार तथा संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास रीवा संभाग रीवा एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी के कुशल मार्गदर्शन में नवनियुक्त शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण *आदर्श आवासीय विद्यालय* *टंसार में* आज दिनांक 22 मई 2023 से प्रारंभ हो गया है। प्रथम बैच 22 मई 2023 से 26 मई 2023 तक आयोजित होगा।इस बैच में 38 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 2 माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी *डॉ. डी. के. द्विवेदी* , सहायक संचालक .जनजातीय कार्य विभाग सीधी एवं प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी *श्री पीपी सिंह* प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टंसार को बनाया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर श्री मुलायम सिंह यादव, व्याख्याता, शासकीय आदर्श उ मा वि चुरहट , श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, व्याख्याता, आदर्श उमावि चुरहट एवं श्री अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ,बीआरसी कुसमी द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन 6 कालखंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की विषय वस्तु विभाग द्वारा पहले से ही निर्धारित की गई है। प्रशिक्षणार्थियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रूकने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन सत्र में सहायक संचालक के अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर, विद्यालय के प्राचार्य श्री पी पी सिंह ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंसार के प्राचार्य श्री रामपाल सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रविचंद्र दास,
बीआरसी श्री अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ,डी पी सिंह प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल दुआरी , दीनेंद्र प्रताप सिंह प्राचार्य
शा उ मा वि जूरी,
राजकुमार सिंह प्राचार्य उमावि कमछ तथा नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment