enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 22 मई से सीधी में चलेगा सीमांकन का विशेष अभियान....

22 मई से सीधी में चलेगा सीमांकन का विशेष अभियान....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में निजी भूमि स्वामियों के सीमांकन का महाअभियान 22 मई को चलाया जायेगा। कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देश पर एक ही दिन में 250 से अधिक सीमांकन का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाइन में सीमांकन के लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीमांकन के लंबित सभी आवेदन पत्रों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 22 मई को विशेष प्रयास किये जायेंगे। सीमांकन के लिए लगभग 100 टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सीमांकन की मानीटरिंग करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि सीमांकन के महाअभियान में 22 मई को तहसील गोपद बनास में 18, सिहावल में 9, बहरी में 13, चुरहट में 10, रामपुर नैकिन में 18, मझौली में 15 तथा कुसमी में 14 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम 2 से 3 सीमांकन के प्रयास करेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। लंबित प्रकरणों के आवेदकों को सूचना की तमीली करायी जा रही है। इस महाअभियान के बाद लंबित राजस्व प्रकरणों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की संख्या में कमी आयेंगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार सीमांकन कराके खसरे में उसे दर्ज करायें साथ ही आरसीएमएस पोर्टल पर भी ऑनलाइन निराकरण दर्ज करायें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में भी प्रकरणों की निराकरण की जानकारी दर्ज करें। कलेक्टर ने कहा कि इस महाअभियान में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment