सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नियमित दिनचर्या के अनुसार पौधारोपण करेंगे उसके बाद विधायको एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे दोपहर जैन मंदिर भोपाल में विवाह समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे जहां 22 मई को पन्ना गौरव दिवस की 24 मई को उमरिया जिला में महिला सम्मेलन कार्यक्रम एवं रोजगार दिवस 25 मई को डिण्डौरी मे रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा, वंही लोकसभा सांसद रीती पाठक का भी आज का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा । बात करें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की तो वह राजधानी भोपाल में रहेंगे। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम भोपाल में। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का आरक्षित । वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी भोपाल में पार्टी कि गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो आज कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र वर्मा शुबह आर्टीटाक लेंगे । सीईओ राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।