सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 23 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ. वर्मा ने बताया कि ग्राम मझियार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के धीरज मिश्रा पिता लीलेन्द्र प्रसाद मिश्रा की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम बघऊ थाना कमर्जी जिला सीधी के राकेश पटेल पिता विद्यार्थी पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम बघऊ थाना कमर्जी जिला सीधी के राजबहादुर पटेल पिता प्रेम बहादुर पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम कुश्परी थाना कमर्जी जिला सीधी के राजीव पटेल पिता इन्द्रजीत पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम कुशियरा थाना कमर्जी जिला सीधी के साहबलाल पटेल पिता राजबहादुर पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहूली थाना कमर्जी जिला सीधी के अरविन्द पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहूली थाना कमर्जी जिला सीधी के शिवम मिश्रा की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम मधुगांव थाना कमर्जी जिला सीधी के सुखेन्द्र की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम गाजर थाना कमर्जी जिला सीधी के समर पटेल पिता राजराखन पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम पुतरिहा थाना कमर्जी जिला सीधी के पीताम्बार पटेल पिता राममणि पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के अजीत उर्फ पिंटू सिंह पिता पुंडरीक पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के आरिफ मोहम्मद पिता मुस्ताक मोहम्मद की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के सरदार पटेल पिता रामधारी पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के शिवानंद सिंह पिता हिमांचल सिंह की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के रिंकू पटेल पिता चंद्रशेखर पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम पुतरिहा थाना कमर्जी जिला सीधी के पीताम्बर पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये, ग्राम डिहुली थाना कमर्जी जिला सीधी के संतोष पटेल पिता रामकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी पर 01 हजार रूपये तथा ग्राम मल्देवा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के अतिबल कोल पिता जेठू कोल एवं नंदलाल कोल पिता जेठू कोल की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना चुरहट अंतर्गत अपराध क्र. 124/23 धारा 363 के अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।