सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत गोतरा के देवी मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में 152 जोड़ों का विवाह संस्कार विधि विधान से सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने भोपाल निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व से वर्चुअली सम्मिलित होते हुए नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और बधाई दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि माँ और बहन-बेटी का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बेटियों की जिंदगी आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। बेटी,परिवार और समाज को बोझ न लगेऔर विवाह उत्सव एवं उल्लास के साथ हो,इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नव-विवाहितों के जीवन में सुख, समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि और प्रसन्नता सदैव बनी रहे। भारतीय संस्कृति में विवाह को संस्कार माना गया है। यह जन्म-जन्म के रिश्तों का आधार है। नव-विवाहित दंपति, प्रेम, स्नेह और आत्मीयता से जीवन व्यतीत करें, दोनों परिवारों का मान-सम्मान, प्रतिष्ठा बढ़ायें तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रत्येक नव-दम्पति को 49 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है, जिससे वे गृहस्थी आरंभ करने के लिए अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार स्वयं सामग्री ले सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "मामा की दुआएँ लेती जा-जा तुझको सुखी संसार मिले" की मंगल कामना के साथ नव-विवाहिता बेटियों को शुभकामनाएँ दी। अद्भुत और अलौकिक वातावरण में सम्पन्न हुआ विवाह ---------- आज गोतरा के देवी मंदिर परिसर का वातावरण अलौकिक और अद्भुत था। चारों ओर खुशी और उत्साह का वातावरण देखते ही बनता था। एक साथ 152 जोड़ों का विवाह निर्विघ्न सम्पन्न होना अपने आप में उत्साहवर्धक एवं अविस्मरणीय है। देशी परिधानों में वर-वधु की छवि देखते ही बन रही थी। एक साथ 152 दूल्हे बारात लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे जहां विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह तथा कलेक्टर श्री Saket Malviya द्वारा परंपरागत ढंग से बारातियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत वैदिक रीतिरिवाजों तथा मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न हुआ। विवाह के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा परंपरागत गीतों से वातावरण को रोमांचित किया जा रहा था। बैंड बाजा के साथ लोक धुनों पर लोग नाचते गाते नजर आ रहे थे। आसमान में आतिशबाजी की जा रही थी। बाराती एवं घराती दोनों पक्षों के लिए आतिथ्य की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई थी। की गई व्यवस्थाओं को लेकर लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विधायक श्री टेकाम द्वारा नवदम्पत्तियों को 49 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदाय किया गया। साथ ही स्वयं की ओर से 2100 रुपये की राशि टिकौना के रूप में तथा टी सेट, डिनर सेट, टंकी और घड़ी प्रदाय की गई। अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा नवदम्पत्तियों को उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर नवदम्पत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक श्री टेकाम ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के सम्मान एवं महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में कई सकारात्मक पहल की गई है तथा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह समारोह भी उनमें से एक है। आज मुख्यमंत्री जी इस कार्यक्रम में हमसे जुड़ें हैं यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों की शादी करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था और परिवार चिंतित रहता था, किंतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवारजनों की चिंता को देखते हुए न केवल कन्यादान समारोह में राशि बढ़ाने का कार्य किया बल्कि अब सीधे बेटियों को 49 हजार रू. का चेक देने का कार्य कर रहे हैं, जिससे बेटियां अपने नव दाम्पत्य जीवन की जरूरत के हिसाब से सामग्री ले सकेंगीं। विधायक ने कहा कि अब मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से पात्र हितग्राही बहनों के खाते में प्रत्येक महीने एक हजार रुपये की राशि प्रदाय की जाएगी। विधायक ने कहा कि यह योजना बहनों के घर में खुशहाली लाने का कार्य करेगी। अब बहनों को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हांथ नहीं फैलाना पड़ेगा। घर एवं समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य लोनी प्रजापति, भानू सिंह, जमुनी बाई, सरपंच गोतरा फूलबाई सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम सोनी, अनिता सिंह द्वारा नवदम्पत्तियों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर के सिन्हा, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग श्रेयस गोखले, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत मान सिंह सैयाम सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए नवदम्पत्तियों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।