सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक संचालक पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना की स्वीकृत प्रदाय की गयी है। उन्होंने सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया है कि जिसके अन्तर्गत जिले में स्थित शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें शासन की इस रोजगारोन्मुखी महत्वकांक्षी योजना से अवगत कराये एवं उन्हें योजना अन्तर्गत रोजगार हेतु जापान जाने के लिए प्रेरित करें। उपरोक्त योजना अन्तर्गत जिला मुख्यालय को 10 युवाओं के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।