सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी जिला सीधी में आयोजित कार्यक्रम में जुड़ेंगे। दोपहर मुख्यमंत्री निवाड़ी जिला पहुंचेंगे जहां स्थानी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान दो के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली में रहेंगे, लोकसभा सांसद रीती पाठक क्षेत्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी । बात करें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की तो नियमित दिनचर्या के अनुसार वे जनता दरबार लगाएंगे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम गोतरा में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल क्षेत्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो आज कलेक्टर साकेत मालवीय गोतरा में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होंगे साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र वर्मा शुबह आर्टीटाक लेंगे एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे । सीईओ राहुल नामदेव धोटे सामूहिक विवाह में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।