enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट विधायक ने बिजली कर्मियों को बांटे सुरक्षा उपकरण....

चुरहट विधायक ने बिजली कर्मियों को बांटे सुरक्षा उपकरण....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी के द्वारा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सभागार में चुरहट विधान सभा के विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारियों को लाइन में कार्य करने हेतु समस्त सुरक्षा उपकरण (लाइन मैन टूल किट) वितरित कर सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ लाइन पर कार्य करने हेतु समझाइस दी गई। विधायक श्री तिवारी जी द्वारा आरडीएसएस योजना अंतर्गत फीडर विभक्तिकरण एवं सुदृढीकरण के कार्यों कि समीक्षा की गई इसके तहत चयनित फीडरों पर जर्जर एल टी तारों को बदल कर केबलीकरण, नये ट्रान्सफार्मर लगाना, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्ध, नए फीडर निर्माण का कार्य सम्मलित है।
उन्होंने कहा कि बिजली के बिल संबंधी शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण कराएं एवं कंपनी में प्रचलित प्रावधान के अनुसार फैल वितरण ट्रांसफर तत्काल बदलने की कार्यवाही करें। विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए आवंटित टोल फ्री नम्बर 1912 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। हर ग्राम पंचायत भवन की बाहरी दीवार पर यह नम्बर लिखवाया जाए। जिससे ग्रामवासी तत्काल अपनी समस्या दर्ज करा सकें एवं शिकायत पर तत्काल निराकरण पा सके । उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी विभिन्न संधारण कार्यो के दौरान विद्युत बाधित होने की सूचना उपभोक्ताओं को पहले से समय रहते दी जाए जिससे उन्हें जानकारी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पडे।
विधायक श्री तिवारी द्वारा क्षेत्र की जनता को RDSS की योजना की सौगात देते हुए आश्वस्त कराया कि इस कार्य से भविष्य में विद्युत की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) सीधी मृगेंद्र सिंह चंदेल,जनपद सी.ई.ओ. राजीव तिवारी ,सहायक अभियंता उपसंभाग सीधी/चुरहट नारायण प्रसाद कुशवाहा,चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी वितरण केंद्र प्रभारी, विद्युत उपभोक्ता, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment