enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर का औचक निरीक्षण:कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को दिए निर्देश

सीधी कलेक्टर का औचक निरीक्षण:कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को दिए निर्देश

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय बुधवार दोपहर 3 बजे अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित तहसील गोपद बनास, नजूल शाखा और अन्य कई शाखाओं का अचानक निरीक्षण किया। जैसे ही कलेक्टर कार्यालय के अंदर दाखिल हुए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने में जुट गए।

तहसीलदार गोपालनाथ सौरभ मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 15 विभागों की 67 सेवाओं के लंबित आवेदनों और नवीन आवेदनों के निराकरण के लिए 10 से 31 मई तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित संबंधित विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा निराकरण करने की तत्काल निर्देश दिए।

कलेक्टर साकेत मालवीय ने संबंधित विभागों में शिविर की जानकारी और सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। जैसे- पात्रता की शर्तें, आवश्यक दस्तावेज और समय-सीमा की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग पूर्व से लंबित आवेदनों के निराकरण और नवीन प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई से प्रतिदिन अवगत कराएंगे। साथ ही जानकारी निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Comment