सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक शिविर आयोजित कर चयनित 67 सेवाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का निराकरण करें। संबंधित विभाग ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें और अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित जानकारी का फ्लैक्स तैयार कर लगाएं। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर साकेत मालवीय ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने उपखण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दो घटक हैं। पहले घटक में नागरिकों से संबंधित 67 सेवाओं के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, विकलांग प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता जैसी सेवाएं शामिल हैं। उपरोक्त सेवाएं राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, श्रम, आदिमजाति कल्याण, उच्च शिक्षा, कृषि, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, उद्यानिकी तथा परिवहन विभाग से संबंधित हैं। कलेक्टर ने बताया कि द्वितीय घटक में सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। इन 15 दिवसों में सीएम हेल्पलाइन के शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर आवेदन की पेन्डेंसी निरंक करना है। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान जिला चिकित्सालय सीधी में 15 दिवस तक शिविर आयोजित कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे और प्रसूति सहायता के आवेदनों का भी निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही ग्रामीणों को जानकारी भी दें ताकि वे शिविरों का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में नवाचार करते हुए सभी विभागों के व्यवस्थित संचालन तथा हितग्राही फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयों के बाहर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा सेवाओं से संबंधित समस्त जानकारियां जैसे पात्रता की शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, प्रक्रिया, समय-सीमा आदि के संबंध में जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक कार्यालय के कक्षों में कक्ष क्रमांक तथा शाखा का नाम प्रदर्शित करें। कार्यालय में आवेदन प्राप्त करने के लिए एक अधिकारीध्कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय को नागरिक मित्रवत बनाएं, जिससे उन्हें जानकारी प्राप्त करने तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़े। कलेक्टर ने विकासखंड कुसमी के सभी ग्रामों में पेसा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस अवधि में सभी ग्रामसभाओं के लिए कार्यालयों के शुभारंभ करायें तथा उनके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण प्रदान करें। कलेक्टर ने पेसा मोबिलाइजर के बेहतर उपयोग के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित करें कि पेसा मोबिलाइजर नियमित रूप से ग्राम सभाओं का भ्रमण कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, चुरहट एसपी मिश्रा, सिहावल आर पी त्रिपाठी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।