enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रश्मी दिव्यांग सेवा समिति के नेतृत्व में सीधी में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली....

रश्मी दिव्यांग सेवा समिति के नेतृत्व में सीधी में निकली स्वच्छता जागरूकता रैली....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-नगर पालिका सीधी अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा एवं कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं सीधी शहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करने की अपील की।

रश्मी दिव्यांग सेवा समिति के नेतृत्व में वार्ड के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रैली में शामिल पार्षद श्री विनोद मिश्रा, श्रीमती पूनम सोनी, श्री आनंद परियानी, श्रीमती गीता सिंह, श्री बाबूलाल कुशवाहा, श्री रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम श्री नीलेश शर्मा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शिवदत्त उरमलिया, नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने वार्ड में भ्रमण कर वार्ड के लोगों से खाली प्लॉट पर कचरा न डालने, घरों का कचरा बाहर खुले में न फेंकने एवं शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सीधी शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment