सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओमकारेश्वर में शादी की सालगिरह मनाएंगे, सुबह 10:30 बजे बीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में जुड़ेंगे जहां अलग-अलग जगह पर होने वाले शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देंगे। दोपहर बाद सीएम भोपाल पहुंचेंगे शाम का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगें , लोकसभा सांसद रीती पाठक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी । बात करें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की जो नियमित दिनचर्या के अनुसार वह जनता दरबार लगाएंगे व कार्यकर्ताओं मुलाकात करेंगे साथ ही शाम को शुभचिंतकों के शादी समारोहों में शामिल होंगें । धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम आदिवासी वनांचल क्षेत्रों में आयोजित क्षेत्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे साथ ही क्षेत्रीय शादी समारोह में शामिल होंगें। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सुपेला में छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ भागवत कथा सुनेंगे। वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी राजधानी भोपाल में रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो आज कलेक्टर साकेत मालवीय टीएल उपरांत प्रशासनिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉक्टर रविन्द्र वर्मा शुबह आर्टीटाक के उपरांत सुपेला में मेहमान मुख्यमंत्री कि सुरक्षा व्यावस्था पर नजर रखेंगे । सीईओ राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।