सीधी (ईन्यूज एमपी)- पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बैश आज सीधी जिले के दौरे पर है यहां दोपहर करीब 1:30 बजे सीधी के सुपेला में आयोजित भागवत कथा में शामिल होकर भागवत कथा का श्रवण करेंगे। जी ..हां... बतादें कि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बैश आज सीधी पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री के घर में श्रीमद भागवत कथा का आनंद लेंगे जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में अगर गौर करें तो इन दिनों आस्था कुछ ज्यादा ही उमड़ रही है जहां नेता यज्ञमान बन कर ईश्वर की भक्ति में लीन है लेकिन यह आस्था इस समय विशेष पर सियासत की ओर इशारा कर रही है और कहा तो यह जा रहा है कि आस्था के नाम पर सियासत हो रही है जिस प्रकार परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों को भगवान याद आते हैं उसी तरह चुनावी परीक्षा के पहले नेताओं ने भगवान का सहारा लेना शुरू कर दिया है और कुर्सी और खादी के उपासक देव उपासना में लग गए हैं अब इनकी तपस्या और पूजा क्या रंग लाती है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन बिना जनता की पूजा के भागवत पूजा फलदाई नहीं दिख रही है। वहरहाल एक न्यायसंगत तर्क यह भी है कि विंध्य रीजन का सिहावल एक ऐसा क्षेत्र है जंहा बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान नही होता ... वंहा अगर गुणगान होता है तो केबल और केबल कमलेश्वर पटेल का ...जो आज सिहावल ही नही समूचे विंध्य के तीन तबके के वह सर्वोपरि नेताओं में सुमार हैं ।