enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मातम में बदली खुशियां पलटी बारातियों से भरी बस 45 घायल पांच की हालत गंभीर......

मातम में बदली खुशियां पलटी बारातियों से भरी बस 45 घायल पांच की हालत गंभीर......

शहडोल (ईन्यूज एमपी)- बीती रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई जहां बारात लेकर घर से निकली बस आधे रास्ते में हादसे का शिकार हो गई जिसमें बाराती घायल हो गए हैं।

जी हां पूरा मामला मंगलवार बुधवार दरमियानी रात का है जहां बारात लेकर जा रही एक बस घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में लगभग 45 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेल बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 18 डी 0325 देवलोंद थाना क्षेत्र के शहरगढ़ गांव से बारात लेकर सीधी जिले के सलवार गांव जा रही थी। जहां निर्माणाधीन सड़क पर बस ग्राम देवरी के पास स्थित घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना ब्यौहारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर टीआई समीर वारसी समेत अन्य पुलिस स्टाफ पहुंच गया। देवरी घाटी से घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Leave a Comment