सीधी (ईन्यूज एमपी)- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रियदर्शिनी नगर सीधी में बने सेफ्टी टैंक की छत गिर जाने के कारण वहां के रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है सेफ्टी टैंक से मल मूत्र वह कर आस पास फैल रहा है जिसकी दुर्गंध से वहां रहने वाले काफी परेशान हैं और कुछ लोग तो घरों में ताला बंद कर घर से बाहर निकल गए हैं उनके द्वारा हाउसिंग बोर्ड विभाग नगर पालिका सीधी सहित कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त समस्या से निदान के लिए निवेदन किया गया है। जी हां बता दे कि व्यवस्थित कालोनियों का सपना लेकर लोग हाउसिंग बोर्ड में महंगे दामों पर प्लाट खरीदते हैं और वहां अपने घरों का निर्माण कराते हैं, सड़क नाली बिजली और साफ सफाई के नाम पर हाउसिंग बोर्ड रहवासियों से मेंटेनेंस चार्ज भी वसूल ता है लेकिन हाउसिंग बोर्ड चार्ज के बदले सुविधाएं देने में नाकाम रहा है बंद पड़ी नालियों की सूचनाएं लोगों द्वारा दी जाती रही है लेकिन हाउसिंग बोर्ड का कार्यालय सीधी से वैढ़न स्थानांतरित होने के बाद तो हालात और भी बुरे हो गए हैं भूखण्ड क्र. LIG-672, LIG-673, & LIG-674 के पास स्थित लोगों द्वारा शिकायत करते हुए कहा गया है कि उनके घर के सामने निर्मित सेफ्टिक टैंक की छत गिरने की गिर गई है जिसके कारण उससे मल मूत्र बहकर आस पास फैल रहा है और उसकी दुर्गंध से लोग बेहद परेशान हैं कई लोग घरों में ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं तो शासन प्रशासन से उन सब ने गुहार की है कि इस समस्या का निदान करें और उन्हें दुर्गंध से राहत दिलाएं।