enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहकारी बैंक के ट्रैक्टर घोटाले की फिर होगी पड़ताल, कलेक्टर ने गठित की टीम....

सहकारी बैंक के ट्रैक्टर घोटाले की फिर होगी पड़ताल, कलेक्टर ने गठित की टीम....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में एक बार फिर सहकारी बैंक के घोटालों की पड़ताल शुरू होने जा रही है और चर्चित ट्रैक्टर ऋण घोटाले को लेकर कलेक्टर ने सख्त रवैया अपनाया है।
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा टीम गठित कर सहकारी बैंक शाखा गांधीग्राम में हुए ट्रैक्टर घोटाले की जांच कर सात दिवस में प्रतिवेदन की मांग की गई है इसके लिए कलेक्टर द्वारा आदेश जारी करते हुए 6 अधिकारियों की टीम गठित की गई है और उनसे 7 दिवस के अंदर अनियमितता का जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।


कलेक्टर साकेत मालवीय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सीधी की शाखा गांधीग्राम में वितरित ट्रैक्टर ऋण प्रकरणों की अनियमितता की जांच एवं कार्यवाही हेतु शेष बची 124 ट्रैक्टर ऋण प्रकरणों की जांच हेतु श्री बी.के. पाण्डेय, अपर कलेक्टर जिला सीधी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था. चूंकि श्री बी. के. पाण्डेय, अपर कलेक्टर जिला सीधी दिनांक 31.03.2023 को सेवानिवृत्त हो चुके है तथा प्रकरण में जांच व कार्यवाही शेष है।
अतः जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सीधी की शाखा गांधीग्राम में वितरित ट्रैक्टर ऋण प्रकरणों
की अनियमितता की जांच एवं कार्यवाही हेतु शेष बची 124 ट्रैक्टर ऋण प्रकरणों की अनियमितता की
जांच हेतु संशोधित जांच समिति का गठन किया जाता है जिसमें
राहुल नामदेव धोटे, अपर कलेक्टर अध्यक्ष होंगे एवं नीलेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग गोपद बनास, नारायण कुमरे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीधी, सौरभ मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार तहसील गोपद बनास,मदन सिंह उइके, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग, बी.के. सौंधिया, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग बतौर सदस्य शामिल है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि
उक्तानुसार जांच समिति प्रत्येक प्रकरण विशेष में पाये गये निष्कर्ष के साथ 07 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Share:

Leave a Comment