सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास से इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ें। सीधी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम अटल आडिटोरियम संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में आयोजित किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह, अंबुज सिंह मण्डल अध्यक्ष बीजेपी, समाजसेवी दिनेश गुप्ता , कलेक्टर साकेत मालवीय , एसडीएम नीलेश शर्मा , आर.सी .त्रिपाठी डीपीओ , शेषनरायण मिश्र परियोजना अधिकारी सीधी सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाडली बालिकायें, उनके अभिभावक, लाडली क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य बालिकायें शामिल हुए कार्यक्रम में सीएम हाउस भोपाल से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अटल आडिटोरियम हाल में किया गया। आयोजित लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में पहुंचें सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने बालिकाओं पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत और अभिवादन किया, कन्या पूजन कर कार्यक्रम कि शुरूआत की। जिला कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा कार्यक्रम कि रुपरेखा, उद्देश्य और वर्तमान के क्रियाकलापों कि जानकारी दी उनके द्वारा इस योजना का उद्देश्य और जिले में इसकी प्रगति पर वक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के साथ ही लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य से काम कर रही है यह योजना बच्चियों के भविष्य के लिए कारगर साबित होगी। कार्यक्रम का संचालन संहायक संचालक ट्रायबल मजूद रहे