भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले से 60 किलो मीटर दूर सीधी कुसमी मार्ग पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल परमहंस आश्रम बरचर में पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज सोमवार को 2 बजे बचचर आश्रम पहुँचे हेलीपैड रामपुर स्थल में सुबह से ही जिले के साथ आसपास के गाँव के भक्तगण स्वामी महाराज जी के दर्शन के इंतजार में पहुँचे थे जैसे ही स्वामी जी भक्तों के बीच पहुँचे भक्तों ने सद्गुरुदेव जी का जोरदार जयकारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया कुछ पलों तक तो साधू संतो एवं भक्तों द्वारा स्वामी जी के दर्शन के लिए लाइन सी लग गई वहीं बरचर आश्रम के संतों द्वारा पूज्य स्वामी जी की अगवानी की गई, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुसमी एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कुशमी राम सिंह पटेल भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत सहित जिले के अलग अलग थाना एवं जिले का पुलिस अमला उपस्थित रहा, वहीं भक्त के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह मड़वास स्यवं गाड़ी चलाकर महाराज जी को हैलीपैड से आश्रम तक लायें हजारो भक्त गण स्वामी जी के दर्शन खातिर हेलीपैड पहुँचे हुए थे, महाराज जी के स्वागत मे हेलीपैड से आश्रम तक फूल बिछाये गये थे, एवं आश्रम को फूलों से सजाया गया था, फ्रीहाल महाराज जी बरचर आश्रम में ही है।