सीधी(ईन्यूज एमपी) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग हितों के लिए सदैव संघर्षरत आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में भोपाल में स्कूल शिक्षा सचिव रश्मि अरुण शमी एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा रमेशचन्द्र शर्मा से मुलाकात कर पुरानी पेंशन लागू कराने, दिवंगत अध्यापक शिक्षक साथियों के आश्रितों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लंबित क्रमोन्नति /समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने, गुरुजी संवर्ग को नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता का लाभ, वर्ष 2006 के बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगति का निराकरण करने, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक के साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के दिवंगतों के आश्रितों को गेज्युटी का लाभ देने, नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित होने से वंचित सभी अध्यापको को शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित करने, प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरित किए गए अध्यापक शिक्षक संवर्ग को वर्तमान में पदस्थ विभाग में मर्ज किए जाने, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान की मांग को लेकर 13 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक सामूहिक अवकाश में रहकर आंदोलन के कारण कुछ शिक्षकों का असंचयी प्रभाव से रोंकी गई वेतनबृद्धि बहाल करने एवं हजारों शिक्षकों के उक्त अवधि के रोंके गये वेतन को अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान किए जाने की मांग के संबंध में चर्चा की जाकर ज्ञापन सौंपा। यह भी बताया गया कि चर्चा सार्थक रही और शीघ्र ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल की बैठक प्रदेश के मुखिया, यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ होगी जिसमें अध्यापक शिक्षक संवर्ग हित में सकारात्मक निर्णय होगा।