सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि प्रभावित कृषकों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 159 करोड़ 52 लाख रुपये राहत राशि का वितरण किया गया। राहत राशि का अंतरण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों से सर्वे प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक लिया। आज के कार्यक्रम में सीधी जिले के असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि प्रभावित 2 हजार 232 कृषकों के खातों में राहत राशि 3 करोड़ 31 लाख 30 हजार 800 रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। जिले विकासखण्ड चुरहट अंतर्गत ग्राम पड़खुरी में 471 कृषकों, पचोखर में 510 कृषकों के, पतेरी में 85 कृषकों के, डढ़िया में 300 कृषकों के, कपुरी बेदौलियान में 180 कृषकों के, बैराठ में 70 कृषकों के, बघेलान में 200 कृषकों के, टकटैया में 30 कृषकों के, उमरिहा में 26 कृषकों के, टीकटकला में 35 कृषकों के, इस प्रकार कुल 1907 कृषकों के खातों में 3 करोड़ 80 हजार 800 रूपये की राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी प्रकार विकासखण्ड गोपद बनास अंतर्गत ग्राम डेम्हा में 50 कृषकों के, भेलकी कला में 60 कृषकों के, भेलकी खुर्द में 80 कृषकों के, छिवलहा में 70 कृषकों के, चैफाल कोठार में 50 कृषकों के एवं सपनी दुआरी में 15 कृषकों के, इस प्रकार कुल 325 कृषकों के खातों में 30 लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, एसएलआर रवि श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि गण, विभागीय अधिकारी तथा प्रभावित किसान उपस्थित रहे।