enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय लगातार जिले में शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए न केवल समीक्षा बैठकें ले रहे है, वरन स्वयं भी फील्ड का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा विकासखंड सीधी की शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। प्रभावी शैक्षणिक सत्र में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशानुसार शालाओं के समय से समय तक खुले रहने छात्रों की उपस्थिति, मध्यान भोजन एवं शैक्षणिक सत्र अनुसार नियत पाठ्यक्रम की शैक्षणिक कार्यवाही पूर्ण करने की दिशा में निर्देश दिए गए। श्री मालवीय ने अमरवाह जनशिक्षा केन्द्र अंर्तगत हायर सेकेण्डरी अमरवाह, हायर सेकेण्डरी पनवार, प्राथमिक विद्यालय अमरवाह बालक, आंगनबाड़ी केंद्र नौगवां दर्शन सिंह क्रमांक 1 व 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन शालाओं में अव्यवस्थाये पाई गई उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। ऐसे शाला प्रमुखों और समूह को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी हो चुका है।

इस दौरान SDM गोपद बनास नीलेश शर्मा, बीआरसीसी सीधी विनय मिश्र साथ में उपस्थित रहे। साथ ही महिला बाल विकास विभाग एवं खाद्य विभाग के बड़े अधिकारी भी साथ रहे।

कलेक्टर श्री मालवीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने मुख्यालय में ही रहें तथा शासन के योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment