रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा में आयोजित पंचायती राज दिवस के राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में सीधी जिले के लगभग 8 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेशम कार्यक्रम का दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब तथा वेबकास्ट लिंक द्वारा सजीव प्रसारण किया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में इसका सजीव प्रसारण दिखाया गया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर साकेत मालवीय, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीधी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवनिर्मित 7 हजार 956 आवासों में हितग्राहियों ने परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ गृह प्रवेश किया। उनमें पक्के मकान के गृह प्रवेश की खुशी और उल्लास देखते ही बन रहा था। उनके गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। आज के कार्यक्रम में विकासखंड सीधी के 2 हजार 683, रामपुर नैकिन के एक हजार 846, मझौली के एक हजार 633, सिहावल के एक हजार 577 तथा कुसमी के 217 प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।