सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम पहले भोपाल में स्थित गुफा मंदिर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे एवं परशुराम जयंती पर आयोजित शोभायात्रा मे शामिल होंगे इसके बाद सीएम शिवराज भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव महू पहुंचेंगे जहां भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का कार्यक्रम आज आरक्षित रहेगा । लोकसभा सांसद रीती पाठक इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं ।जबकि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सीधी में आमजनों से भेंट मुलाकात करेंगे इसके बाद मझौली क्षेत्र में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शामिल होंगे। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम आज सुबह आमजनो से भेंट मुलाकात करेंगे साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल विभिन्न धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे लेकिन वह आज कलेक्ट्रेट जायेंगे । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा आर्टीटाक लेंगे व त्यौहारों के मद्देनजर दिन भर कानून व्यवस्था में व्यस्त रहेंगें ।वहीं सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे का कार्यक्रम आज आरक्षित रहेगा।