सीधी (ईन्यूज एमपी)- लंबे समय से अध्यक्ष विहीन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सम्भवतः अब अध्यक्ष मिलने जा रहा है और प्रशासन काल पर अब विराम लगने जा रहा है, इसके लिए भाजपा संगठन ने मुहीम तेज कर दी है और एक संभावित नाम पर गहनता से मंथन किया जा रहा है साथ ही उसकी कुंडली खगाली जा रही है, और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नाम को जल्द ही कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाएगी। जी हां सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन द्वारा रामपति जयसवाल सहकारिता प्रकोष्ठ एवं रीवा संभाग के प्रभारी प्रदेश सह संयोजक जो वर्तमान में बीजेपी से सरई नगर परिषद के पार्षद हैं के नाम पर गहन विचार-विमर्श जारी है और आगामी सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर इन्हें कमान सौपनें की कवायत तेज हो गई है । गौरतलब है कि लंबे समय से सहकारी बैंक कलेक्टर के प्रशासन पर चल रहा है और तमाम दिग्गज और चर्चित चेहरे जो कॉपरेटिव की कमान संभालने लायक है भरे पड़े हैं लेकिन अभी तक किसी को मौका नहीं दिया गया लेकिन अब रामपति जयसवाल के नाम पर गहन चिंतन और विचार विमर्श किया जा रहा है और सूत्रों की माने तो लगभग सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में इन्हें जल्द ही नियुक्त किया जाएगा...?