enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मामा का साफ है कहना, खुशहाल रहेगी मेरी बहना, मुख्यमंत्री मामा ने मान्या को दिया आशीर्वाद

मामा का साफ है कहना, खुशहाल रहेगी मेरी बहना, मुख्यमंत्री मामा ने मान्या को दिया आशीर्वाद

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा क्षेत्र के महखोर ग्राम में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं धौहनी विधायक मान. कुँवर सिंह टेकाम द्वारा देश की सबसे छोटी लोक गायिका एवं विंध्य की शान मान्या पांडेय को लोकगीत गायन के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मान्या ने बघेली के विविध लोकगीतों सहित 'मामा का साफ है कहना खुशहाल रहेगी मेरी बहना' गीत गाया और मामा की लाड़ली बहना योजना के बारे में अपने गीत से उपस्थित जनमानस को पहुँचाया | कार्यक्रम उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक गायिका मान्या पाण्डेय से मिले और सर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया | इस दौरान मुख्यमंत्री जी मान्या को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी शासन की बेहतरीन योजनाओं को अपने गीत से जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा। विदित हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा मान्या द्वारा गाये गए शासन की योजनाओं के विविध गीतों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया जाता रहा है और मान्या के संगीत के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरा खर्च उठाने का ज़िम्मा लिया गया है | उक्त कार्यक्रम में लोकगायिका मान्या पाण्डेय सहित संगीत संगतकार के रूप में रावेंद्र तिवारी ढोलक, कर्णवीर बेंजो, कपिल तिवारी हारमोनियम, हरिश्चंद्र मिश्रा झाँझ एवं रजनीश जायसवाल द्वारा प्रस्तुति संयोजन किया गया था |

Share:

Leave a Comment