सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक दिवसीय दौरे पर सीधी जिले के गोतरा मे मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को जीआरस संघ कुशमी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा इस दौरान जीआरस संघ के अध्यक्ष के.के.द्विवेदी ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा कि मामा जी अब हम लोगों का वनवास खत्म करें, इसके साथ ही जीआरस संघ ने कहा कि मामा जी हम लोग लाडली बहना योजना में दिन रात मेहनत कर रहे हैं और हर पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इतना पूरा प्रयास कर रहे हैं, इसके साथ हर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में दिन रात एक कर मेहनत करते, तो सीएम शिवराज ने भी कहा कि जल्द ही आप लोगों का बनवास खत्म होगा और आश्वासन देते हुए कहां की आप लोगों की जायज मांगे पूरी की जाएंगी, इस दौरान जीआरस संघ कुशमी के अध्यक्ष के के द्विवेदी, शिवमूरत द्विवेदी, मीडिया प्रभारी राजकुमार मिश्रा,शिवप्रसाद यादव,सुखेन्द्र वैश्य,रजनीश दुबे ,मनोज यादव,रामबहादुर सिंह,रामजी गुप्ता, शिवम सिंह,माया पटेल,शत्रुघ्न जायसवाल, शिवपूजन शुक्ला,चिंता सिंह सहित अन्य जीआरस उपस्थित रहे।