सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी के दौरे पर रहेंगे जहां उनके द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजे धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा आयेंगें। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गोतरा से महखोर के लिए रवाना होंगें। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगें तथा गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रीवा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगें। उक्त कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल एवं उसे जोड़ने वाले सभी मार्गों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, जिससे सीएम के कार्यक्रम में आने जाने वाले लोगों को कोई असुविधा आरा सुरक्षा ना हो। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे लोगों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।