enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रीमानसून मैंटीनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, देखिए कब कहां बंद रहेंगी बिजली.....

प्रीमानसून मैंटीनेंस के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, देखिए कब कहां बंद रहेंगी बिजली.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कार्यपालन अभियंता (संचा.-संधा.) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि सीधी शहर उपसंभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. लाइनों एवं ट्रांसफार्मर का प्री मानसून मैंटीनेंस का निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार किया जाना है जिसमें विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। निर्धारित तिथि को समय 07 बजे सुबह से 10 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

उन्होने बताया है कि दिनांक 14.04.2023 को 11 के.ब्ही. कालेज फीडर अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र करौंदिया उत्तर, अर्जुन नगर, कलेक्ट्रेट चौक, मधुरी, जिला पंचायत, वर्मा कॉलोनी, 15.04.2023 एवं 16.04.2023 को 11 केव्ही सिटी 1 अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र अमहा, इन्द्रानगर, थनहवा टोला, 17.04.2023 से 22.04.2023 तक 11 केव्ही सिटी 2 अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र अस्पताल चौक, सम्राट चौक, नूतन कालोनी, सुभाष नगर, पुलिस लाईन, आदर्श कालोनी, पड़ैनिया, बटौली, हिनौता, 23.04.2023 को 11 केव्ही फूलमती फीडर अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र मित्र लाज, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस, एचडीएफसी, गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, लालता चौक, पटेल पुल अमहा, उंची हवेली, 24.04.2023 से 27.04.2023 तक 11 केव्ही गोपालदास फीडर अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र गोपालदास मंदिर, नया बस स्टैण्ड, मुठिगवां, 28.04.2023 को 11 केव्ही सीधी खुर्द अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र मडरिया, सीधी खुर्द, 29.04.2023 11 केव्ही हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र प्रियदर्शनी नगर कालोनी, 01.05.2023 से 02.05.2023 तक 33 केव्ही रीवा अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र कमला कालेज, पड़रा, सीधी खुर्द आदि, 03.05.2023 को 33/11 केव्ही पावर हाउस उपकेन्द्र अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र पटेल पुल, डैनिहा, सुभाष नगर, पडैनिया, हास्पिटल चैक एवं उपकेन्द्र के समस्त क्षेत्र, 04.05.2023 को 33/11 केव्ही कैपिंग हाउस प्रभावित क्षेत्र करौदिया उत्तर, करौदिया दक्षिण, अधियार खोह, हाउसिंग बोर्ड, 05.05.2023 को 33/11 केव्ही सीधी खुर्द उपकेन्द्र अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र पनवार, पड़रा, जमोड़ी कला, पुरानी सीधी, मडरिया एवं 06.05.2023 को 33/11 केव्ही कोतर कला उपकेन्द्र अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र रामजानकी नगर, नौढ़िया, मधुरी एवं कुर्वाह में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Share:

Leave a Comment