सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के लिए एक बड़ी खबर है यहां पर क्षेत्रीय विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के द्वारा पिछले एक सालो से नगर पालिका परिषद सीधी के क्षेत्रफल का विस्तार करना चाह रहे थे साल भर बाद ही सही विधायक कि मंशा अनुरूप शासन द्वारा नपा कि सीमा से लगे 23 ग्रामों को सीधी नगर पालिका में शामिल किए जाने हरी झंडी दे दी गई है। जिसके लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है। जी हां बता दें कि सीधी नगर पालिका में 14 पंचायतों के 23 गांव जुड़ेंगे जिसके लिए शासन से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शासन द्वारा अधिसूचना प्रकाशित करते हुए बताया गया है कि म0प्र0 नगर पालिका अधिनियम 1961 (कo 37 सन् 1961 ) की धारा 5-क (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुये नगर पालिका परिषद् सीधी जिला सीधी की सीमा में अनुसूची- एक में दर्शाये गये स्थानीय क्षेत्र को सम्मलित करने हेतु संक्रमणशील क्षेत्र को नगर पालिका परिषद् सीधी की सीमा वृद्धि के लिये प्रारंभिक रूप से अधिसूचित किया जाता है, अनुसूची-1 में दर्शित सम्मिलित क्षेत्रों की अधिकारिता रखने वाले स्थानीय प्राधिकारी या इसमें निवास करने वाला कोई व्यक्ति यदि उसमें अंतर्विष्ट किसी बाद के सम्बंध में आपत्ति या सुक्षाव रखता है तो इस अधिसूचना के प्रकाशन के दिनांक से 15 दिवस के भीतर अपनी लिखित आपत्ति / सुझाव कलेक्टर जिला सीधी को प्रस्तुत कर सकता है, समयावधि उपरान्त किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नही होगी, जिस पर धारा 5 (2) के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया जायेगा। गौरतलब है कि 14 पंचायतों की 23 गांवों को नगर पालिका में सम्मिलित किया जा रहा है जो गांव इस प्रकार हैं- पडैनिया पवाई,पडैनिया खुर्द,पडैनिया कला,बटौली,हिनौता,जोरौधा,विजयपुर,सोनाखाड,मूड़ी,खैरही,रामगढ,रामपुर,पड़रा,मुठिगवाँ कला,मुठिगवाँ खुर्द,जमोड़ी सेगरान,पनवार चौहानन टोला,पनवार बघेलान,पनवार सेगरान,जमोड़ी कला,मधुरी पवाई,नौढ़िया,कोतर खुर्द। उक्त ग्रामो के नगर पालिका में सम्मिलित हो जाने के बाद अब नगरपालिका की सीमाएं कुछ इस प्रकार होंगी उत्तर :- राजस्व ग्राम मधुरी पवाई, नौढ़िया, कोतर खुर्द, की अन्तिम उत्तरी सीमा । पूर्व राजस्व ग्राम कोतर खुर्द, पनिया खुर्द, पड़ैनिया कला, पड़ेनिया पवाई, बटौली, जोरौधा,सोनाखाड़ की अन्तिम पूर्वी सीमा । दक्षिण :-- राजस्व ग्राम सोनाखाड़, मूडी, रामगढ़, खैरही, रामपुर, पड़रा, पनवार चौहानन टोला, की अन्तिम दक्षिणी सीमा । पश्चिम :- राजस्व ग्राम पनवार चौहानन टोला, पनवार बघेलान, जमोड़ी सेगरान, जमोड़ी कला, जमोड़ी खुर्द, एवं मधुरी पवाई की अन्तिम पश्चिमी सीमा ।