enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए संघर्षरत रहने लिया संकल्प...

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए संघर्षरत रहने लिया संकल्प...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- -मझौली में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र की ब्लाक स्तरीय बैठक हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, रमेश पाण्डेय संभागीय उपाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में हुई। बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से विनय मिश्र बीआरसीसी सीधी को मझौली ब्लाक अध्यक्ष एवं अयोध्या पटेल बीआरसीसी मझौली को कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष मझौली चुना गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र की गतिविधियों एवं पुरानी पेंशन लागू कराने तथा क्रमोन्नति सहित अध्यापक शिक्षक संवर्ग हितार्थ शासन प्रशासन स्तर पर रुके हुए आदेश जारी कराने आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया। विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सबको आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की देन है कि बर्ष 2015 की अपेक्षा आर्थिक सामाजिक रूप से सुदृढ़ होकर सम्मानजनक स्थिति में हैं और बीस हजार से ज्यादा की संख्या का बड़े परिवार के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है । यह भी कहा कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए हम सब संकल्पित हैं और हर हाल में लेकर रहेंगे जिसके आंदोलन की रणनीति का खुलासा 16 अप्रैल की प्रांतीय बैठक के बाद किया जायेगा। बैठक को संभागीय उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने भी संबोधित कर संघ के विचारों पर प्रकाश डाला। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष विनय मिश्र बीआरसीसी सीधी एवं कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष अयोध्या पटेल बीआरसीसी मझौली ने सभी पदाधिकारियों एवं सभी विद्यालयों से आए शिक्षक साथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, रमेश पाण्डेय संभागीय उपाध्यक्ष, विनय मिश्र बीआरसीसी सीधी, अयोध्या पटेल बीआरसीसी मझौली, राकेश मिश्रा पूर्व बीआरसीसी मझौली, राजेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र राव, के के मिश्र सी एल कुशवाहा, कृष्णा कांत मिश्र संकुल अध्यक्ष डांगा, संतोष मिश्रा संकुल अध्यक्ष पथरौला, राजेश मिश्र खडौरा, रंगलाल गुप्ता चमराडोल, हरिलाल गुप्ता चमराडोल, रामपाल सिंह, बृजभान सिंह जनशिक्षक चमराडोल, संतोष कचेर मझौली, यज्ञप्रताप सिंह जन शिक्षक टिकरी,उदय सिंह गिजवार, अमृतलाल गुप्ता गिजवार, सोमेश्वर कोल नौढिया, दिनेश गुप्ता, कुशलेंद्र मिश्र खडौरा,भारत विश्वकर्मा खडौरा, शिवेंद्र गिरि चोरवा, रामचरण प्रजापति, दीपेंद्र सिंह सिलवार,हरिहर साहू सुलखान, रामप्रसाद सिंह दुधमनिया, सुंदरलाल सिंह डांगा सहित सभी शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू कराने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में संघर्ष करने का संकल्प लिया।

Share:

Leave a Comment