सीधी(ईन्यूज एमपी) :- वन परिक्षेत्र मड़वास अंतर्गत दादर बीट के बडका डोल में गत दिवस तीन लोगों को मोटर साइकिल में इमारती लकड़ी की तस्करी करते वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ गया है। जिन्हें दो दिनों के रिमांड पर लेकर जिला जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि शुक्रवार को रात 8.30 बजे मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की गई तो दो व्यक्ति जिसमें जय प्रकाश गुप्ता पिता सत्यनारायण गुप्ता एवं अरबिंद गुप्ता पिता बिहारी लाल गुप्ता दोनों निवासी ग्राम गोतरा पोस्ट भदौरा तहसील कुशमी को दो पहिया वाहन में साल के 6 नग पटरा ले जाते पकड़ गया था। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूंछताछ करने तथा गहराई से खोजबीन करने पर पता की बडका डोल निवासी पवन सिंह पिता रघुबीर सिंह के घर में आरोपी लकड़ी चिराई का काम करते हैं। तत्पश्चात पवन सिंह के घर पर शनिवार को सुबह छापा मार कार्यवाही की गई तो 43 नग साल की लकड़ी का पटरा और चौखट बरामद किया गया। अतः तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जारी वन अपराध प्रकरण क्रमांक 451/18 दिनांक 7/4/2023 की जांच में अब तक अपराध होना सिद्ध पाए जाने पर तीन अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 26, (क), 41 एवं 52 तथा मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान विनियम अधिनियम 1984 की धारा 5 (क),7,13 के तहत अन्य संलिप्त अभियुक्तों की छानबीन करने माननीय न्यायालय से आगामी 25 अप्रैल की रिमांड वन विभाग द्वारा रिमांड चाही गई थी। किन्तु न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को दो दिन की रिमांड पर जिला जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास बफर संजीव रंजन, परिक्षेत्र सहायक राजबहोर पटेल, बीट गार्ड रमाकांत तिवारी, संदीप सोनी, श्री राम कुशवाहा, रामावतार नापित एवं सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।