सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नियमित दिनचर्या के अनुरूप पौधारोपण करेंगे साथ ही रतलाम के दौरे पर रहेंगे जहां कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर पोलोग्राउंड में लाड़ली बहना जागरूकता सम्मेलन में विकास कार्यों की सौगात देंगे दोपहर बाद स्वास्थ्य, शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि सहित , सामाजिक संगठन और संस्थाओं के करीब 400 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का कार्यक्रम आज आरक्षित रहेगा। लोकसभा सांसद रीती पाठक सीधी में हैं। जबकि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सुबह जनता दरबार लगाएंगे, लोगों से मुलाकात करेंगे दोपहर का समय आरक्षित रहेगा। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम शुबह जनता दरवार के बाद कुशमी क्षेत्र के भ्रमण में रहेंगे। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र के भ्रमण में रहेंगे जबकि चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी आमजनों से भेंटवार्ता उपरांत पार्टी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगें । प्रशासनिक अमले कि बात करें तो कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा सुबह आर्टीटाक लेंगे इसके बाद का समय आज आरक्षित रहेगा। वहीं सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।