सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधी जिले के धौहनी में 10 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित था जिसे आज मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन को पत्र जारी कर अवगत कराया गया कि तिथियों में संशोधन कर 15 अप्रैल को प्रस्तावित किया जाता है। आपको बता दें कि सीएम शिवराज का दौरा जिला सीधी में निम्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होना प्रस्तावित था जिसे किसी कारणवश संशोधन करते हुए अब उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 15 अप्रैल को जिले के धौहनी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे :- मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित पत्र कार्यक्रम की सारणी निम्नानुसार की गई है > मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को भू- अधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण। > महिला सम्मेलन कार्यक्रम > विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन उक्त कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों/ ग्राम पंचायतों को वेबकास्ट से जोड़ने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है।